Khushboo Sundar ने अपने पिता पर लगाए यौन शोषण के आरोप, पोस्ट में क्या लिखा | #Meetoo |वनइंडिया हिंदी

2024-08-29 405

इन दिनों मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में #MeToo सुर्खियां बना है. इसी बीच एक्टर से राजनेता बनीं खुशबू सुंदर ने बुधवार को कहा कि केरल सरकार द्वारा जस्टिस के हेमा कमीटी का बनाया जाना बहुत जरूरी था जिसकी वजह से सिनेमा जगत में महिलाएं के साथ होते आ रहे दुर्व्यवहार को रोकने में मदद मिलेगी. इसी बीच अभिनेत्री और राजनेता खुशबु सुन्दर ने अपने पिता पर पोस्ट कर क्या-क्या आरोप लगाए वीडियो में जानें विस्तार से.

#KhushbooSundar #Meeto #Malyalam


~HT.178~PR.250~ED.104~GR.122~